टेकरी विवाद में विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला समेत नौ पर मामला दर्ज, गाड़ियां जब्त की

33
देवास। देवास माता टेकरी पर पुजारी के साथ मारपीट करने के मामले में विधायक पुत्र सहित नौ लोगों पर मामला दर्ज हो गया है। पुलिस ने टेकरी पर पहुंचीं कारें भी जब्त कर ली हैं। बता दें कि देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी पर बीते दिनों इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला सहित अन्य लोग माता टेकरी पर दर्शन करने के लिए पहुंचे थे, इसके बाद में मंदिर के पट खुलवाने को लेकर विधायक पुत्र के समर्थकों ने पुजारी पर दबाव बनाया गया और मारपीट की इसके बाद में मामले ने तूल पकड़ा। जहां पुलिस ने अब विधायक पुत्र सहित नौ खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि विधायक पुत्र पर पुलिस द्वारा एफआईआर नहीं की जा रही थी, जिसे लेकर कांग्रेस द्वारा इस पर लगातार प्रतिक्रिया दी जा रही थी। अब जहां विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। हालांकि गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

माता टेकरी पर पहुंची विधायक के समर्थकों की गाड़ियों पर मामला दर्ज
माता टेकरी पर पहुंची गाड़ियों पर पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट और लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है, वहीं पुलिस ने एक गाड़ी उज्जैन से है तो अन्य गाड़ियां देवास से पकड़कर कोतवाली थाने पर जब्त की हैं।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि पुजारी के कथन के आधार पर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जो भी इस घटना में सलिप्त हैं, उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुजारी के बयान, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इंदौर के अमन शुक्ला, उज्जैन के लोकेश चंदवानी, देवास के जीतू रघुवंशी, उज्जैन के ही मनीष तेजवानी, अनिरुद्ध सिंह पवार व हनी इंदौर का नाम शामिल है। पीड़ित पुजारी उपदेशनाथ के विस्तृत बयान हुए हैं। इन बयानों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केस दर्ज किए गए। हनी इंदौर के विरुद्ध गाली गलौच, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वहीं, जीतू के खिलाफ जो केस दर्ज हुआ था, उसमें आरोप बढ़ाए गए हैं। जैसा कि बताया जा रहा है कि 25 से 30 युवक थे। इस हिसाब से आरोपी बढ़ेंगे।

कांग्रेस ने इस पूरे  मामले को लेकर बनाया था मुद्दा
पुजारी के साथ विवाद के मामले में कांग्रेस ने पूरे मामले को लेकर राजनीतिक रंग दे दिया था। एक दिन पहले ही कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा,  कांग्रेस नेता पिंटू जोशी भी देवास पहुंचे थे और पुजारी से माफी मांग कर उनके पांव भी धोए थे। उनका कहना था कि पुलिस विधायक के पुत्र के ऊपर मामला दर्ज करें और जल्द से जल्द गिरफ्तारी भी करें। मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि आरोपी किसी का भी बेटा है, अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मठ मंदिर पुजारी संघ ने दी थी चेतावनी
मठ मंदिर पुजारी संघ सोमवार को देवास पहुंचा था, जहां उन्होंने विधायक पुत्र और उनके समर्थकों को तीन दिन में पुजारी के साथ मारपीट के मामले में माफी मांगने की बात भी कही थी। इस दौरान पुजारी संघ के अध्यक्ष महंत तरुणदास ने पुजारी उपदेश नाथ से चर्चा की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.