नई दिल्ली। मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से एनआईए अधिकारी रोजाना 8-10 घंटे पूछताछ कर रहे हैं। राणा को 26/11 के आतंकवादी कसाब जैसी सजा का डर सता रहा है। वो भारतीय न्यायिक प्रक्रिया और यूएपीए के आरोपों के बारे में जानकारी जुटा रहा है। वो ट्रायल की टाइमिंग और आगे की कानूनी प्रक्रिया जानना चाहता है। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से एनआईए के अधिकारी हर दिन करीब 8 से 10 घंटे पूछताछ कर रहे हैं। अमेरिका से उसके प्रत्यर्पण के बाद शुक्रवार को जांच एजेंसी को उसकी 18 दिन की हिरासत मिली थी। तहव्वुर से जारी पूछताछ के बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है। जांच एजेंसियों के सूत्रों का कहना है कि एनआईए की हिरासत में तहव्वुर राणा को 26/11 के आतंकी कसाब जैसी कड़ी सजा का डर सता रहा है। करीब 16 साल अमेरिका की जेल में बंद रहने के बाद तहव्वुर राणा अब भारतीय कानून के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा है।
तहव्वुर राणा बार-बार अधिकारियों से भारतीय न्यायिक प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल करने को लेकर बात करता है। कोर्ट के आदेश अनुसार, नियुक्त सरकारी वकील ने राणा से आधे घाटे हुई मुलाकात के दौरान उस पर यूएपीए के तहत लगे सारे आरोपों के बारे में जानकारी दी। राणा अपने खिलाफ लगे सेक्शन में कानून की एक-एक धारा के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहा है। तहव्वुर राणा जानना चाह रहा है कि आगे की कानूनी प्रक्रिया किस तरीके से होगी और ट्रायल कब तक चलेगा। कानूनी टीम से मुलाकात के दौरान राणा ज्यादातर ये जानने की कोशिश कर रहा है कि उनके खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया क्या होगी। जांच एजेंसी एनआईए अभी तहव्वुर राणा से शुरुआती चरण की पूछताछ कर रही है। उसको अभी सुरक्षा कारणों की वजह से दिल्ली के बाहर ले जाने की कोई सुगबुगाहट नहीं है।