JAALPUR: भाजपा नेताओं पर लगा जैन समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप, वायरल ऑडियो से कोतवाली में हंगामा, जैन समाज बैठा धरने पर

37

 जबलपुर। सोशल मीडिया और जैन समाज के बीच तेजी से वायरल हो रहे एक ऑडियो से हंगामा खड़ा हो गया है। आक्रोशित जैन समाज के लोग कोतवाली थाना के सामने धरने पर बैठ गए हैं। बताया जाता है कि आडियो भाजपा मंडल अध्यक्ष व एक भाजपा नेता के बीच हुई कथित बातचीत का बताया जा रहा है। जिसमें जैन समाज को लेकर कुछ आपत्तिजनक बातें कही गई है।

सोशल मीडिया पर भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह राजपूत और एक महिला मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला के बीच की यह वार्तालाप है। हालांकि वायरल ऑडियो की पुष्टि किसी ने नहीं की है। वहीं भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह ने पुलिस के समक्ष यह शिकायत की है कि उसकी फर्जी आवाज बनकर यह ऑडियो बनाया गया है जिसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। वही जैन समाज इस बात से बहुत ज्यादा दुखी है और भाजपा नेताओं पर आरोप लगाकर गंभीर कार्यवाही की मांग की है। देर रात तक जैसे ही यह बात समाज में फैली बड़ी संख्या में लोग कोतवाली थाने के सामने एकत्रित हो गए।

समाज के लोगों ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक दोनों भाजपा नेताओं को गिरफ्तार नहीं किया जाता, उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इधर, इस मामले में विजय नगर थाना में भी एक एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.