चोरों के गांव में थी शादी तो बाराती बनकर पहुंची पुलिस टीम, नाचे-गाए, फेरे पड़वाए और कर लिया 3 दूल्हों को गिरफ्तार

208

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में शातिर चोरों के लिए कई गांव कुख्यात हैं। यहां के चोर लोगों के शादी समारोह में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पलक झपकते माल गायब करने के लिए इन गांवों में बच्चों से लेकर महिलाओं तक को बकायदा ट्रेनिंग दी जाती है। ऐसे में मामलों की लगातार बढ़ती शिकायतों के बाद पुलिस ने भी ऐसा जाल बिछाया कि 3 गांवों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की टीम बकायदा सिविल ड्रेस में बाराती बनकर गांव पहुंची। बारात में नाचा, दूल्हा दुल्हन के फेरे पड़वाए और फिर दूल्हों और उनके रिश्तेदारों को भी दबोच लिया।

यह था मामला
दरअसल, राजगढ़ के कड़िया, गुलखेड़ी और हुलखेड़ी गांव के रहने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक अनोखी योजना बनाई थी। यह आरोपी बीते कई समय से शादियों में मेहमान बनकर जाते थे और लाखों की चोरी करके फरार हो जाते थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि, कड़िया सांसी गांव के चोरों के यहां शादी है। फिर क्या था पुलिस वाले मेहमान बनकर पहुंच गए। फेरे पड़ने के बाद पुलिस ने मंडप से तीन दूल्हों को उठा लिया और कहा कि, आठवा फेरा थाने पर लगवाया जाएगा। इस दौरान इनके रिश्तेदार, जो वारंटी और आरोपी है, उन्हें भी पकड़ लिया।

कई राज्यों में दिखाया चोरी का कमाल
इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, बंगाल, असम, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की पुलिस यहां पर आती है। यह लोग शादी में दुल्हन के जेवर उठा कर फरार हो जाते थे। मामले में कई लोगों की तलाश है, जिसमें 97 वारंटी और 141 की दूसरे केस में तलाश है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.