मुंबई। साल 2021 में प्रोड्यूसर राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में और पोर्नोग्राफी बनाने का आरोप लगा था. इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. वह कई दिनों तक जेल में भी रहे. राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफी मामला काफी चर्चित रहा था. चर्चा थी कि शिल्पा शेट्टी और उनके रिश्ते में भी कड़वाहट आ गई है. लेकिन अब राज कुंद्रा मामले में एक बड़ी खबर ये सामने आई है कि बहुत जल्द उन्हें ईडी से क्लिट चिट मिलेगी. गौरतलब हो कि जुलाई 2021 में उन्हें अश्लील पोर्नोग्राफी के एक मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाद में उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप लगाया गया जिसकी अभी भी जांच और कार्रवाई चल रही है। हाल ही में सामने आई जानकारी के मुताबिक ईडी को पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा का कोई सीधा कनेक्शन नहीं मिला है. सूत्रों के मुताबिक, ईडी फिलहाल राज कुंद्रा के मनी लॉन्ड्रिंग केस पर फोकस कर रही है. इंग्लैंड स्थित कंपनी केनरिन, जो मनी लॉन्ड्रिंग में फंसी अन्य शेल कंपनियों से जुड़ी है, जांच में यह पता चला है कि राज कुंद्रा के बहनोई प्रदीप बख्शी केनरिन कंपनी के मालिक हैं। साथ हे हॉटशॉट ऐप का आधिकारिक प्रमोटर भी।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, आर्म्स प्राइम मीडिया लिमिटेड के सीईओ सौरभ कुशवाह ने कंपनी में निवेश के लिए जनवरी 2019 में राज कुंद्रा से संपर्क किया था. उनका रिश्ता उसी साल दिसंबर तक जारी रहा। ऐप बनाने के बाद हॉटशॉट को केनरिन को 25,000 डॉलर में बेच दिया गया। ईडी उनके बैंक लेनदेन की जांच कर रही है। राज कुंद्रा को भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अपराध करने के बाद 19 जुलाई 2021 को गिरफ्तार किया गया था। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एस.बी.भाजीपाले ने 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत अर्जी मंजूर कर ली। सरकारी वकील ने उनकी अर्जी का विरोध किया था. पुलिस ने आरोप पत्र में दावा किया था कि राज कुंद्रा मुख्य सूत्रधार थे. उनपर मुख्य आरोप यह था कि उन्होंने युवतियों का अश्लील वीडियो बनाकर और उन्हें बेचकर उनका यौन शोषण किया था। जमानत मिलने के बाद राज कुंद्रा काले हेलमेट में नजर आ रहे हैं। ऐसे में कई लोग उन्हें ट्रोल करते हैं. कई लोगों ने कहा कि अब चेहरा छुपाने का समय आ गया है. कुछ दिनों पहले उनके केस पर आधारित फिल्म यूटी 69 भी काफी चर्चा में रही थी.