भोपाल: विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। जहां भोपाल में बीजेपी कार्यालय में मऊगंज, नर्मदापुरम आदिश शहरों से सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय पहुंचे हैं। यहां वे अपने शहर के बीजेपी प्रत्याशी के टिकट वापसी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनके शहर में बीते साल के प्रत्याशियों ने एक भी विकास कार्य नहीं कराया है।
क्या मांग है कार्यकर्ताओं की
आपको बता दें भोपाल में प्रदेश बीजेपी कार्यालय में नर्मदापुरम, खंडवा, मऊगंज के लोग पहुंचे हैं। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष आदि कई लोग इस समय बीजेपी कार्यालय में जमावड़ा लगाए हुए हैं। सभी वर्तमान प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं। ये सभी बीजेपी प्रत्याशी का टिकट वापस करने की मांग लेकर बीजेपी कार्यालय पहुंचे हैं। इनका कहना है कि वर्तमान विधायक ने क्षेत्र में एक भी विकास कार्य नहीं कराया है। यही कारण है कि अब वे परिवर्तन चाहते हैं।
नहीं चलेगा कार्यकर्ताओं का अपमान
सभी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अब उनका अपमान करने वाला नहीं चलेगा। कार्यकर्ता परिवर्तन चाहते हैं। उनका कहना है कि हम सिर्फ और सिर्फ क्षेत्रीय प्रत्याशी चाहिए। खंडवा में बीते 20 साल से एक भी विकास कार्य नहीं कराया है। अब हमें नया विधायक चाहिए। आपको बता दें बीजेपी ने मऊगंज से प्रदीप पटेल को प्रत्याशी बनाया है।