जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में कैदियों तक पैसे पहुंचाने का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें मुलाकात कक्ष के अंदर एक नंबरदार जाकर वहां बैठे एक कैदी को रुपए और साथ में कमीशन देते नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक यह पैसे जेल के अंदर एक केदी को पहुंचाने के लिए गए थे। जिसकी एवज़ में उक्त केदी ने अलग से कमीशन भी लिया है ।
पर्ची में लिख कर देना पड़ता है कैदी का नाम
बताया जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाले कैदी का नाम नागेंद्र है। जो कमीशन लेकर कैदियों तक पैसे पहुंचाने का काम करता है। इस वीडियो के वायरल होते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वीडियो के मुताबिक नंबरदार सामने बैठे केदी को साढ़े चार हजार रुपए दें रहा है। इसके बाद कमिशन के तोर पर 500 और देता है। नोट के साथ एक पर्ची रहती है। पर्ची में जेल में बंद बंदी का नाम और सेल लिखा होता है। इसके बाद पर्ची में लिखें बंदी का नाम लिया जाता है जिसे यह पैसा पहुंचना होता है। इसके बाद फिर बंदी पैसे अंदर भिजवाने का इंतजाम करता है।
इन्होने कहा
मामले की जानकारी लगते ही बंदी नागेंद्र को गुनाह खाना भेज दिया गया है। साथ ही इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
मदन कमलेश, जेलर