जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने कहा है कि अगर पति की हत्या करने वालों का जल्द से जल्द एनकाउंटर नहीं किया गया तो पूरे देश में उग्र आंदोलन किया जाएगा। शीला ने कहा कि अगर एक आवाज लगा दी तो हालात खराब हो जाएंगे। इसलिए 72 घंटों में आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया जाए, नहीं तो पूरे देश में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बीते दिनों शीला शेखावत ने बातचीत में कहा था कि एक शेर को धोखे से घर में घुसकर मारा है। हमें इसका इंसाफ चाहिए. अपराधियों का एनकाउंटर होना चाहिए, इसके अलावा मेरी कोई मांग ही नहीं है। मेरी पहली और आखिरी मांग एनकाउंटर ही है. अगर हमारी मांगें सुनी जाती हैं तो ठीक है, वर्ना अपने तरीके से समझाना हमें भी आता है। पहले मेरे पति ने समझाया था, अब मैं समझाऊंगी। शीला ने कहा कि हमने कई बार प्रशासन को बताया था कि हमारे पति को खतरा है। धमकियां दी जाती थीं, कई बार लेटर जारी किए जाते थे।
शीला ने कहा कि मैंने कई बार प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी। सुरक्षा की मांग को लेकर हमने साल 2016 में आंदोलन भी किए थे, लेकिन इसके बावजूद सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. इस मामले में सरकार ने सरासर अनदेखी की है। सरकार की ओर से अगर हमें सुरक्षा मिल गई होती तो ये इतना पड़ा कांड नहीं होता। शीला ने कहा का राजनीति का तो मुझे नहीं पता, लेकिन ये जो षड्यंत्र है, इसमें बड़े बड़े लोग शामिल हैं। जिस दिन इस मामले का चिट्ठा खुलेगा, उस दिन सब सामने आ जाएगा। शीला शेखावत ने कहा कि अब तक मेरे पति सुखदेव सिंह श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के माध्यम से गरीबों का साथ देते थे, अब मैं लोगों के साथ करणी सेना के माध्यम से उनके सुख दुख में खड़ी रहूंगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.