जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने अप्रत्याशित जीत के बाद सीएम की दौड़ में शामिल नेताओं को दरकिनार कर मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव को बतौर मुख्यमंत्री चुन सभी को चौंकाने वाला काम किया है।यहां विधायक दल की बैठक के बाद लिए गए फैसले से सभी अचंभित हैं और कहा जा रहा है कि भाजपा राजस्थान में भी इसी तरह सीएम का एक नया चेहरा देकर सभी को चौंका सकती है।छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सीएम के नाम की घोषणा के बाद अब राजस्थान में कल मंगलवार को विधायक दल की बैठक आहुत की गई है।
राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है।इस बीच मंगलवार 12 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सीएम को लेकर फैसला लिया जाएगा।राजस्थान में मंगलवार को होनी वाली भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए तीनों पर्यवेक्षक मंगलवार सुबह 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे।यहां वो विधायकों से मुलाकात करेंगे और बैठक कर अगले सीएम के नाम की घोषणा करेंगे।बैठक मंगलवार शाम चार बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है। इससे पहले दोपहर 01:30 बजे से भाजपा के नव-निर्वाचित विधायकों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
सभी विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश
भाजपा विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में प्रदेश महामंत्री एवं विधायक भजनलाल शर्मा ने बताया कि सभी नव-निर्वाचित विधायकों को अनिवार्य रूप से विधायक दल की बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सह-पर्यवेक्षक भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे विधायक दल की बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.