20 हजार की रिश्वत लेते रंग के हाथो पकड़ी गई बीज निरीक्षक, जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई

36
जबलपुर। बीज के प्रमाणीकरण टैग जारी करने एवं उक्त टैंगो पर अपने हस्ताक्षर करने के एवज में रिश्वत लेते एक बीज निरीक्षक को जबलपुर लोकायुक्त द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया है। इस मामले में 38 वर्षीय शिवनाथ चंद्रवंशी पिता रामकरण चंद्रवंशी निवासी ग्राम पिंडरई जिला सिवनी ने अपनी शिकायत में लोकायुक्त को बताया था कि वह तान्या बीज उत्पादक सहकारी समिति में अध्यक्ष के पद पर पदस्थ है। मध्य प्रदेश सीड निगम कार्यालय सिवनी में पदस्थ सीड निरीक्षक तृष्णा चौहान द्वारा उनसे बीज के प्रमाणीकरण टैग जारी करने एवं उक्त टैगो पर अपने हस्ताक्षर करने के एवज में 30 हज़ार की रिश्वत की मांग की जा रही थी।
रंगे हाथ पकड़ने बनाई योजना
 मामले की शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम द्वारा आरोपी निरीक्षक को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई गई। जिस पर आज मंगलवार को जब पीड़ित रिश्वत की रकम के 20 हजार देने गया तभी लोकायुक्त की टीम द्वारा आरोपी बीज निरीक्षक को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। कार्रवाई के दौरान  निरीक्षक मंजू तिर्की, निरीक्षक स्वप्निल दास  एवं 5 सदस्यीय दल लोकायुक्त जबलपुर मौजूद रहा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.