नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि भारत में महिला क्रिकेट ने 2019 के बाद से पुरूष क्रिकेट की तुलना में अधिक प्रगति की है। गांगुली ने कहा कि भारत में 2019 के बाद से महिला क्रिकेट ने काफी प्रगति की है, पुरूष क्रिकेट से भी अधिक प्रगति हुई है। पुरूष क्रिकेट हमेशा से अच्छी स्थिति में था। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट ने जहां से यहां तक का सफर तय किया है, वह काबिले तारीफ है। एशिया कप जीतना, विश्व कप में प्रदर्शन और राष्ट्रमंडल खेल में उपविजेता रहना। उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत, स्मृति, रिचा, जेमिमा, शेफाली, सभी की प्रगति प्रभावी रही है। सौरभ गांगुली ने कहा कि जब झूलन गोस्वामी ने संन्यास लिया तो लगा कि अगली तेज गेंदबाज कहां से आएगी लेकिन पिछले तीन साल में रेणुका ठाकुर आई। महिला क्रिकेट के लिये यह बहुत अच्छी बात रही। दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने कहा कि हाल ही में महिला प्रीमियर लीग की नीलामी के दौरान भारत की प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीमों द्वारा चुने जाने से उन्हें काफी अच्छा लगा है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.