मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में मोदी-शाह होंगे शामिल, 11:30 बजे होगा समारोह
मध्य प्रदेश में चुनाव परिणाम के 10 दिन बाद आखिरकार वो समय आ ही गया जब प्रदेश के नए मुखिया के रूप में मोहन यादव अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए शपथ लेंगे। सीएम के शपथ सामारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे शामिल। वहीं, कई विधायक और मंत्री भी रहेंगे मौजूद।
भोपाल: मध्य प्रदेश में प्रचंड जीत दर्ज करने वाली बीजेपी ने मोहन यादव को नए मुखिया के रूप में चुन लिया है, इसके साथ ही आज नए सीएम शपथ भी लेंगे। इस शपथ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। बीजेपी ने सबको हैरान करते हुए 18 साल से जीत रहे सीएम शिवराज को बदलकर इस बार नए चेहरे को सीएम का पद सौंपा है।
तीन बार के विधायक मोहन यादव सुबह करीब 11.30 बजे भोपाल में एमपी के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में सीएम के साथ ही साथ राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी डेप्युटी सीएम पद की शपथ लेंगे।
सूत्रों के अनुसार, कुछ विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, लेकिन आधिकारिक रूप से अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है।