जबलपुर. सिविक सेंटर में विगत 27 नवम्बर की रात हुए हत्याकांड के आरोपियों की जमानत खारिज होने से नाराज साथियों ने मृतक के परिवार को धमकाते हुए घर के बाहर फायरिंग कर दी। घर से बाहर निकले स्थानीय लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह मौके पर अपनी गाड़ी छोड़ चकमा देकर भागने में सफल हुए।
सरेआम की थी हत्या
27 नवंबर की रात को 20 साल के लकड़गंज बेलबाग निवासी मुसाहिद की सिविक सेंटर में चाकू मारकर सरेराह हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसके आरोपी चीनू, आदित्य झा, सुरजन और कांचा अभी जेल में बंद है। आरोपियों की जमानत के लिए मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसपर कोर्ट ने उनकी जमानत रद्द कर दी।
घर पहुंच कर साथियों ने धमकाया
आरोपियों की जमानत न होने से नाराज उनके साथियों ने मंगलवार रात मृतक मुसाहिद के घर पर पहुंचकर धमकाते हुए फायरिंग कर दी। मृतक के पिता मोहम्मद वजीर ने बताया ने बताया कि उनके परिवार को लगातार जान का खतरा बना हुआ है। आरोपियों के परिवार द्वारा उन्हें दबाव बनाया जा रहा है। मौके पर पहुंची बेलबाग पुलिस ने बदमाशों की स्कूटी जप्त करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।