जबलपुर । निधन में शामिल होने बनारस गए एक इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी के घर चोरों ने धावा बोलकर लगभग 28 तोला सोना और लाखों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। परिवार वाले जब जबलपुर अपने घर पहुंचे तो उन्हें घर का ताला टूटा हुआ मिला। इस मामले में कोतवाली थाने में चेरीताल वार्ड में रहने वाले इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी अशोक खत्री ने बताया कि उनकी करमचंद चौक में दुकान है। उन्होंने बताया कि उनकी सास का देहांत हो गया था। जिसके चलते वे विगत 7 दिसंबर को बनारस गए हुए थे। इस दौरान घर पर उनके बेटे-बहू थे। लेकिन 10 तारीख को पगड़ी रश्म में शामिल होने के लिए उनका बेटा सन्तोष अपनी पत्नी के साथ बनारस आ गए थे।
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
अशोक खत्री ने शिकायत में बताया कि 13 दिसंबर को जब वे अपने परिवार के साथ जबलपुर पहुंचे तो देखा कि घर के गेट में ताला लगा हुआ था। जिसके बाद अंदर घर के पहुंचा तो देखा कि अलमारी का ताला टूटा था। जिसमें रखे लगभग 28 तोला सोने के जेवर और डेढ़ लाख रूपए नगद गायब थे। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।