मुंबई में इन दिनों मशहूर हैं ऑटो वाले शेयर ट्रेडिंग जानकार विशाल
12वीं तक पढ़े विशाल लोगों को बाजार में पैसा लगाने के देते हैं टिप्स
मुंबई। शेयर बाजार में निवेश करने वालों को सलाह देने वाला शेयर ट्रेडिंग जानकार विशाल पाइकराव इनदिनों काफी चर्चा में है। 12वीं तक पढ़े विशाल मुंबई की सड़कों पर ऑटो चलाकर अपना और परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। दरअसल मुंबई को सपनों का शहर कहा जाता है। देश की आर्थिक राजधानी में हर रोज लाखों लोग नए-नए और छोटे-बड़े सपने के साथ पहुंचते हैं। मुंबई में अपने सपनों को पूरा करना इतना आसान भी नहीं है, लेकिन इस मायानगरी के बारे में कहा जाता है कि यहां हर किसी को मौका मिलता है। हालांकि, अपनी जगह बनाने के लिए धैर्य का इम्तिहान भी देना पड़ता है। कुछ ऐसी ही कहानी है, 12वीं पास विशाल की, जो ऑटो चलाकर गुजारा करते हैं, लेकिन शेयर मार्केट में निवेश करने वालों को सलाह देते हैं। शेयर बाजार में हर रोज लाखों करोड़ रुपये का कारोबार होता है। बड़े-बड़े निवेशक अपने एक्सपर्ट्स की सलाह पर तगड़े दांव लगाते हैं और मोटा पैसा बनाते हैं।
निवेशकों को सलाह देने वाला एक ट्रेडिंग एक्सपर्ट विशाल खासी चर्चा में है। शेयर बाजार के ट्रेडिंग एक्सपर्ट विशाल इस बात का उदाहरण हैं कि किसी को काम देने का इंतजार किए बिना करियर और रोजगार की नई दिशा खोजकर अपना करियर कैसे शुरू किया जाए। विशाल मुंबई में अपने सपनों के साथ पहुंचने वालों लोगों की तरह ही कुछ बड़ा करना चाहते थे, लेकिन कुछ जिम्मेदारियों की वजह से वे 12वीं के आगे पढ़ नहीं सके। परिवार की जिम्मेदारी थी, उन्हें पढ़ाई छोड़कर काम धंधे की तलाश में निकलना पड़ा। तब विशाल ने कुरिअर बॉय का काम किया, लेकिन उनके दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। काम करते-करते उन्होंने शेयर बाजार का रुख कर शेयर बाजार की बारीकियों को समझने के साथ ट्रेडिंग के गुर भी सीखे। विशाल ने ट्रेडिंग सीखने की शुरुआत टीवी और सोशल मीडिया के जरिये की थी, जिसके बाद वह अपनी बचत के पैसों से मार्केट में छोटी-छोटी ट्रेडिंग करने में जुटे गए। वह प्रतिदिन सुबह मार्केट खुलने से पहले ऑटो लेकर मुंबई भर में ऑटो चलाते हैं और रोजी रोटी कमाते हैं। सवारियों को लाने-छोड़ने के दौरान उनका लैपटॉप ऑटो में खुला रहता है और जब समय मिलता है, वहां साइड में ऑटो लगातार उसमें ट्रेडिंग शुरू कर देते हैं। उन्होंने अपने ऑटो में ट्रेडिंग के अलग-अलग तरीके भी बनाए हैं जिस को ऑटो में लगाया गया है। मुंबई की सड़कों पर ऑटो चलाते हुए विशाल ना केवल खुद ट्रेडिंग करते हैं, बल्कि निवेशकों को शेयर बाजार में पैसे लगाने के लिए जरूरी और फायदेमंद टिप्स भी देते हैं और शेयर बाजार में निवेश करने के इच्छुक लोगों को ट्रेडिंग कैसे की जाए ये सिखाते हैं। विशाल कहते हैं कि ट्रेडिंग की वजह से मेरे जीवन में काफी बदलाव आया है। मेरी जिंदगी आसान हुई है। घर चलाना बेहद मुश्किल काम है, ऑटो चलाने से उतनी कमाई नहीं होती है कि जिंदगी चल पाए।