मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कमिशनर और कलेक्टरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग में की समीक्षा

44

भोपाल। मध्य प्रदेश के नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज प्रदेश के सभी संभागीय कमिशनर और सभी जिला कलेक्टरों के साथ वीडियो कांफें्रसिंग के माध्यम से चर्चा की तथा भारत सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों से कहा है कि वे अपने जिले में भारत संकल्प यात्रा को पूर्ण व्यवस्थित तरीके से कामयाब बनाएं। इस यात्रा से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के प्रयास किए जाएं तथा इस यात्रा के उद्देश्यों का लाभ भी अधिक से अधिक लोगों को दिलवाया जाए।

वहीं मुख्यमंत्री ने आज मंत्रालय में समस्त अपर मुख्यसचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष और विभिन्न मंडलों के महाप्रबंधकों की बैठक को संबोधित किया। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने नवगठित सरकार के संकल्प पत्र को लेकर सभी अधिकारियों से चर्चा की और इस संकल्प पत्र में जितने भी संकल्प लिए गए हैं उन सभी को लागू करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की इस बैठक में यह भी कहा कि 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में भव्य रूप से मनाया जाए और इसकी तैयारियाँ अभी से प्रारंभ कर दी जाएं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का समापन भी होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.