हवा में उड़कर आए बजरंगबली, मुख्यमंत्री के रथ से भरी जय श्री राम की हुंकार, CM ने सम्मान में पहनाई माला

163
उज्जैन। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की भव्य स्वागत रैली कल नगर में धूमधाम से निकल गई। इस रैली में वैसे तो सब कुछ अन्य स्वागत समारोह की तरह ही था, लेकिन टावर चौक पर हुए एक स्वागत सम्मान के दौरान रैली में शामिल हजारों लोग उस समय दंग रह गए जब आसमान से नीचे उतरे हनुमान जी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को माला पहनाई और उनका स्वागत सम्मान कर दिया।
टावर चौक पर नवागत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत कार्यक्रम रखा गया था। यहां क्रेन के माध्यम से हनुमान जी की वेशभूषा में किरदार निभा रहे कलाकार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पास पहुंच गया। ये दृश्य देखकर सभी उत्साहित हुए। हवा में उड़ते हुए हनुमान जी सीधे मुख्यमंत्री के रैली रथ में उतरे। वहां पहले हनुमान जी ने जबरदस्त हुंकार भरी और जय श्री राम के नारे लगाए, जिसे देख सभी आनंदित हो उठे।
हनुमान जी ने मुख्यमंत्री का स्वागत कर माला भेंट की साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी हनुमान जी को सम्मान स्वरूप फूलों की माला पहनाई। उन्हें न सिर्फ हार पहनाया बल्कि उन्हें बधाई भी दी। इस दौरान हनुमान जी ने जय श्री राम के नारे भी लगे स्वागत रैली के दौरान इस प्रकार का दृश्य लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना रहा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.