Nehru photo controversy: उमंग सिंघार ने दिया बड़ा बयान; बोले- भाजपा आंबेडकर के बाद गोडसे की तस्वीर लगाएगी
इसी मुद्दे पर सत्ता पक्ष के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पटलवार करते हुए कहा कि बाबा आंबेडकर का चित्र भारत के संविधान का चित्र है। मैं पूछना चाहता हूं संविधान निर्माता बाबा आंबेडकर हैं कि नहीं। बाबा आंबेडकर के प्रति कांग्रेस की आस्था और विश्वास है कि नहीं। करोड़ों लोगों के आस्था के केंद्र हैं संविधान निर्माता आंबेडकर। उनकी फोटो विधानसभा में होना चाहिए या नहीं। कांग्रेस क्या बाबा आंबेडकर में गोडसे देखती है। गांधीजी और बाबा आंबेडकर के प्रति हमारी आस्था है और रहेगी।
जबरन राजनीति कर रही कांग्रेस: कृष्णा गौर
जवाहरलाल नेहरू की फ़ोटो सदन से हटाने पर भाजपा विधायक कृष्णा गौर ने कहा कि यह एक अच्छी प्रकिया है। संविधान निर्माता बाबा साहब की फ़ोटो लगाना अच्छी परंपरा है। हम बाबा साहब का सम्मान करते हैं। कांग्रेस में केवल बाबा साहब का उपयोग वोट बैंक के रूप में किया है। कांग्रेस इस मामले में जबरन राजनीति कर रही है।
इस पूरे मामले में प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि फोटो कैसे बदली, क्या हुआ, इसकी जानकारी अभी नहीं है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सचिवालय से इसकी जानकारी ली जाएगी। कांग्रेस के आरोपों पर भार्गव ने कहा कि हम सबका सम्मान करते हैं।
ये है मामला
गौरतलब है कि अब तक विधानसभा सदन में आसंदी के पीछे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की फोटो लगी थी। वहीं भाजपा की जीत के बाद विधायकों की शपथ और विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पंडित नेहरू की तस्वीर हटाकर वहां पर अब संविधान निर्माता आंबेडकर की फोटो लगाई गई है।