कानपुर। कानपुर में एक बार फिर मालगाडिय़ों के रखरखाव की पोल खुल गई है। दरअसल, दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर चंदारी स्टेशन के पास मालगाड़ी के कई वैगन पटरी से उतर गए हैं। जानकारी के अनुसार, कानपुर में हावड़ा की ओर से दिल्ली जा रही डीएपी लदी मालगाड़ी मंगलवार सुबह 11.12 बजे बेपटरी हो गई। घटना में रेलगाड़ी के बीच के तीन डिब्बे ट्रैक से नीचे आने से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंचे रेलवे अफसरों ने ट्रेन के आगे के डिब्बों को सीपीसी गोदाम के लिए रवाना कर दिया। वहीं, क्षतिग्रस्त डिब्बों से पीछे के डिब्बों को इंजन की मदद से पीछे की ओर कराया। साथ ही, थर्ड लाइन पर पड़े तीन क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटवाने का काम शुरू करा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी 57 प्लस वन डिब्बों की थी। इसके तीन डिब्बे थर्ड लाइन पर सुबह 11.12 बजे चंदारी रेलवे स्टेशन के पास पटरी से नीचे उतर गए। इसके बाद में रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई। मामले में पूरे दलबल के साथ पहुंचे अफसरों ने कर्मचारियों और उपकरणों की मदद से गाड़ी के सुरक्षित डिब्बों को वहां से रवाना कराया। यहां घटना के बाद ट्रेन पटरी से उतरने की खबर से इलाके के लोग पहुंचने लगे। साथ ही, पहुचीं आरपीएफ ने लोगों की भीड़ हटाई।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.