मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को नहीं रोकेंगे

26

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री बनने के बाद आज पहली बार मोहन यादव पांढुर्ना के ग्राम पाठई पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने का हम प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पांढुर्ना को लेकर कहा कि हमारा सबसे छोटा जिला पांढुर्णा बना है, जिसमें नए सिरे से अब जमावट करना है। जनता के बीच में जाकर उनकी कठिनाई को समझने का हम प्रयास कर रहे हैं, ताकि भविष्य में कोई समस्या न हो।

लाउडस्पीकर को लेकर दी प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूर्व सीएम कमलनाथ के लाउडस्पीकर को लेकर दिए गए बयान के जवाब में कहा कि कौन क्या कहता है, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। माननीय सुप्रीम कोर्ट का जो निर्णय है, उसका समय सीमा के अंदर पालन करना जरूरी है। लाउडस्पीकर के नियमों को सभी को पालन करना होगा, यदि सुप्रीम कोर्ट ने कोई कानून बनाई है तो हमें उसका पालन करना चाहिए। सीएम मोहन यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजना का बेहतर क्रियान्वयन होगा। हम किसी भी तरह की कोई योजना को नहीं रोकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.