जबलपुर। कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है,इस बीच नॉर्वे से जबलपुर आयी 69 साल की बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
दरअसल, कोरोना के लक्षण होने पर नार्वे से आई महिला का नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज-अस्पताल की वायरोलॉजी लैब में जांच के लिए सैम्पल लिया गया था। इसके बाद महिला वहां से चली गई। अब उसके मोबाइल नम्बर पर फोन लगाया जा रहा है, तो बात नहीं हो पा रही है। वह जबलपुर में कहां ठहरी है, ये भी पता नहीं लग पा रहा।
अब स्वास्थ्य अमला महिला को तलाश रहा है ताकि उसे आईसोलेट किया जा सके। इस मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ.संजय मिश्रा ने अनभिज्ञता जताई है। वहीं मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा का कहना है कि नार्वे की एक महिला का सैम्पल जांच के लिए वॉयरोलॉजी लैब भेजा गया था। हालांकि, वह कहां ठहरी है, इस बारे में पता नहीं लग पा रहा।