जीतू पटवारी के महाकाल दर्शन के दौरान हुई थी टूट फूट, कर्मचारियों से अभद्रता व गाली गलौज, एफआईआर दर्ज

289

उज्जैन। उज्जैन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बुधवार को एफआईआर दर्ज हुई है। बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के अलावा कुछ लोगों को दर्शन की विशेष अनुमति दी गई थी। उनके साथ कार्यकर्ताओं के आने का अनुमान भी था। इसे देखते हुए महाकाल महालोक, वीआइपी गेट, काला गेट तथा नगाड़ा गेट पर भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त बल सुरक्षा बल तैनात किया गया था। इसमें पुलिस व मंदिर समिति के गार्ड शामिल थे सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को भीतर प्रवेश करने से रोका, बावजूद इसके कुछ लोग नगाड़ा गेट तक पहुंच गए थे। इन लोगों ने गेट को पार करके नंदी हाल में प्रवेश करने का प्रयास किया, सुरक्षाकर्मियों ने इन्हें रोका। इस दौरान धक्का-मुक्की में गेट का कांच फूट गया था। मामले में अनुशासनहीनता की जांच के लिए वीडियो फुटेज देखे गए हैं। महाकाल मंदिर समिति की ओर से महाकाल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी।

नामजद प्रकरण किया जाएगा दर्ज
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा दिए गए आवेदन पर जांच करने के बाद महाकाल थाना पुलिस ने अज्ञात कांग्रेसियों पर धारा 294, 323, 506, 34 भादवी धारा 37 (च) (छ) महाकाल मंदिर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। वीडियो फुटेज के आधार पर जल्द ही दोषियों के खिलाफ जल्द ही नामजद प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.