नई दिल्ली। हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद लगातार कांग्रेस हार की समीक्षा कर रही है। पार्टी अब ऐसे चेहरों को सामने ला रही है जो बेहतर काम करने के साथ बेहतर परिणाम दे सकें। राजस्थान में कांग्रेस का बड़ा चेहरा माने जाने वाले सचिन पायलट को आगे करके कांग्रेस ने बड़ा संदेश दिया है। टोंक से विधायक और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को पार्टी का महासचिव नियुक्त किया है। उन्हें छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी भी बनाया गया है। बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश, मिजोरम में बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। एकमात्र राज्य तेलंगाना में ही पार्टी को जीत हासिल हुई है।इसी तरह रणदीप सिंह सुरजेवाला को कर्नाटक का प्रभारी नियुक्त किया गया है। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में रणदीप सिंह सुरजेवाल ही राज्य के प्रभारी थे। मुकुल वासनिक को गुजरात, जितेंद्र सिंह को असम और मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। दीपक बाबरिया को दिल्ली और हरियाणा, कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ से उत्तराखंड भेजा गया है। जीए मीर को झारखंड और पश्चिम बंगाल, दीपादास मुंशी को केरल, लक्षद्वीप के अलावा तेलंगाना का प्रभार दिया गया है। जयराम रमेश मीडिया संचार का प्रभार देखेंगे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.