मप्र में मंत्रिमंडल का विस्तार, जबलपुर से राकेश सिंह सहित 18 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियो ने ली शपथ

78
भोपाल। मप्र में आज 25 दिसंबर को डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है। शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले 5 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में सीएम डॉ. मोहन यादव और दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल राजभवन में मौजूद हैं।
इन्होंने ली मंत्री पद की शपथ
समारोह में सबसे पहले इंदौर से भाजपा विधायक
कैलाश विजयवर्गीय, नरसिंहपुर से भाजपा विधायक
प्रहलाद सिंह पटेल, जबलपुर से विधायक राकेश सिंह,
कारण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह, कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एंदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य काश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर और संपत्तिया उईके ने शपथ ली है।

इन्होंने ली राज्य मंत्री की शपथ

राज्य मंत्री के रूप में कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, लखन पटेल, नारायण सिंह पंवार, गौतम टेटवालन, रेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह, दिलीप अहिरवार ने शपथ ली है।

वरिष्ठ विधायकों को नहीं मिली जगह 
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट में पिछली बार के कई मंत्रियों को जगह नहीं मिलेगी। जिसमे सागर जिले की खुरई विधानसभा क्षेत्र से भूपेंद्र सिंह और रहली से गोपाल भार्गव को इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जा रहा है। भार्गव वर्तमान विधायकों में सबसे सीनियर हैं। वे रहली से लगातार 9वीं बार जीते हैं। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। वहीं, भूपेंद्र सिंह भी गृह, परिवहन और नगरीय विकास व आवास मंत्रालय संभाल चुके हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.