खतरों के खिलाड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में एक साथ नजर आएंगे। दोनों एक्टर्स ने उमंग 2023 समारोह में साथ में एंट्री की, जो कि बेहद ही दिलचस्प रहा।
दोनों अभिनेताओं ने इस इवेंट में पुलिस वैन में प्रवेश किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अक्षय को इस इवेंट में काले कार्गो और सफेद शर्ट में नजर आए। वहीं, टाइगर श्रॉफ ब्लू जींस और ग्रेस टी-शर्ट में दिखाई दिए। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इवेंट में इस अंदाज में ये एंट्री दर्शकों को बेहद ही दिलचस्प लगी। अभिनेताओं ने कार के ऊपर चढ़कर कार्यक्रम में धमाकेदार एंट्री की। कार से जबर्दस्त एंट्री करने के बाद अक्षय और टाइगर समारोह में उपस्थित पुलिस अधिकारियों और उनके परिवारों का अभिवादन करने के लिए मंच पर पहुंचे। दोनों कलाकारों का ये स्टंट जितना शानदार और भव्य था, उतना ही जोखिम भरा भी था। इवेंट में दोनों स्टार्स का स्वागत भारी भीड़ और फैंस के चिल्लाने की आवाजों के बीच हुआ।
‘सालार’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार
फिल्म ‘सालार’ ने रिलीज के दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बरकरार रखा। सुपरस्टार प्रभास की सालार ने ओपनिंग डे इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ 70 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन इसने देशभर में 55 करोड़ रुपए कमाए। अब इसका टोटल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 145 करोड़ 70 लाख रुपए हो चुका है। वहीं ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो ओपनिंग डे पर ग्लोबली 178.7 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद ‘सालार’ ने दूसरे दिन 106 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। मात्र दो दिनों में ‘सालार’ का टोटल ग्लोबल कलेक्शन 285 करोड़ रुपए हो चुका है।दूसरी तरफ शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने तीसरे दिन यानी शनिवार को 25 करोड़ 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया। शनिवार को फिल्म के हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी 40.71 प्रतिशत रही। दूसरे दिन के ड्रॉप के बाद तीसरे दिन इस फिल्म की कमाई में उछाल आया है। अब देशभर में डंकी का कलेक्शन 74 करोड़ 82 लाख रुपए हो चुका है। डंकी, सलार से एक दिन पहले गुरुवार को ही रिलीज हो गई थी। वर्ल्ड वाइड डंकी ने पहले दिन 58 करोड़ और दूसरे दिन 45.4 करोड़ रुपए कमाए थे। दो दिनों में इसने ग्लोबली 103 करोड़ रुपए कलेक्ट किए।
एनिमल के थिएटर वर्जन में कई खामियां
हाल ही में फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने खुलासा किया कि रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म के थिएटर वर्जन में कई खामियां थीं।उन्होंने फिल्म के ओटीटी संस्करण में कुछ अतिरिक्त शॉट्स जोड़ने की भी बात कही। संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कि वे वर्तमान में एनिमल के ओटीटी रूपांतरण की प्रक्रिया में लगे हुए हैं। उन्होंने फिल्म के कुछ पहलुओं पर अपना असंतोष व्यक्त किया, जिसे वे ओटीटी रिलीज के लिए संशोधित करना चाहते हैं। पहली बार रणबीर कपूर की फिल्म देखने पर उन्हें फिल्म कई खामियां नजर आईं, जिसे उन्होंने ठीक करने का फैसला लिया है। एनिमल देखने के दौरान उन्हें गाने, मेकअप और कुछ दृश्यों मे पोशाक में विसंगतियों नजर आईं। कंटेंट पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने उल्लेख किया कि ध्वनि की गुणवत्ता खराब हो गई, जिसके लिए पांच अलग-अलग भाषा रिलीजों को प्रबंधित करने की चुनौती जिम्मेदार थी। बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल की ब्लॉकबस्टर सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। फिल्म को मिल रहे प्यार से निर्देशक काफी खुश हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक की कमाई करने में सफल रही है।
एनिमल से कटे एडल्ट सीन
फिल्म एनिमल बांग्लादेश में हाल ही में रिलीज हुई है। खास बात यह है कि बांग्लादेश के सिनेमाघरों में इस फिल्म को कई वॉयलेंट, इंटीमेट और डिस्टर्बिंग सीन डिलीट करके रिलीज किया है। सूत्रों ने बताया, बांग्लादेश फिल्म सेंसर बोर्ड ने यह साफ तौर पर कहा था कि यह फिल्म तब तक रिलीज नहीं हो सकती जब तक इसके एडल्ट सीन काटे ना जाएं। मेकर्स इसके लिए तैयार हुए और फिल्म से करीब 27 मिनट के सीन कट गए। अब इस फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 56 मिनट है। वैसे ऑडियंस फिल्म का सेंसर्ड वर्जन देखकर खुश नहीं है, क्योंकि जो सीन काटे गए हैं उनसे फिल्म के शॉकिंग एलीमेंट पर असर पड़ा है। गौरतलब है कि शाहरुख खान की ‘पठान’, बांग्लादेश में रिलीज होने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म थी। फिल्म 12 मई को बांग्लादेश में रिलीज हुई थी, जिसके बाद 27 अगस्त को सलमान खान स्टारर ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज हुई थी। बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल इंडियन और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ‘ए’ रेटेड हिंदी फिल्म बन चुकी है। साढ़े 3 घंटे की इस फिल्म में कई वॉयलेंट और इंटीमेंट सीन हैं, जो दर्शकों को चौंकाते हैं।