सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में भी‎ ‎गिरावट

 सोने का वायदा भाव 63,250 और चांदी का 74,300 रुपए

36

 

नई ‎दिल्ली। सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत शुक्रवार को नरम देखी जा रही है। दोनों के वायदा भाव शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 63,250 रुपये और चांदी के वायदा भाव 74,300 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे लेकिन बाद में इनकी कीमतों में सुधार देखने को मिला। सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रेक्ट 143 रुपये की गिरावट के साथ 63,246 रुपये के भाव पर खुला। ‎फिलहाल यह कॉन्ट्रेक्ट 126 रुपये की गिरावट के साथ 63,263 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रेक्ट 409 रुपये की गिरावट के साथ 74,550 रुपये के भाव पर खुला। ‎‎फिलहाल यह कॉन्ट्रेक्ट 659 रुपये की गिरावट के साथ 74,300 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वहीं वै‎श्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 2,076.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,083.50 डॉलर था। ‎फिलहाल यह 4.80 डॉलर की गिरावट के साथ 2,078.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 24.22 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 24.37 डॉलर था। ‎फिलहाल यह 0.29 डॉलर की गिरावट के साथ 24.07 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.