एक्शन में सीएम: हटाए गए शाजापुर कलेक्टर, सीएम की अधिकारियों को नसीहत, कहा – सबके काम का और भाव का भी सम्मान होना चाहिए

राज्य सरकार गरीबों की सरकार है

44

भोपाल। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में ट्रक ड्राइवर्स से जुड़ी घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लेते हुए शाजापुर कलेक्टर को हटाने के निर्देश दिए है। ट्रकों की हड़ताल के दौरान एक ट्रक ड्राइवर से शाजापुर कलेक्टर ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा की सबके काम का और भाव का भी सम्मान होना चाहिए। राज्य सरकार गरीबों की सरकार है – कलेक्टर ने किया था अभद्र भाषा का उपयोग मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बड़ा एक्शन लेते हुए शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों की सरकार है। सबके काम का और भाव का भी सम्मान होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम और उनकी सेवा कर रही है। अधिकारियों को अपनी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखना चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को स्थानांतरित कर उनके स्थान पर ऋजु बाफना को शाजापुर जिला कलेक्टर पदस्थ किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.