दूसरे टेस्ट के पहले दिन 23 विकेट गिरे:साउथ अफ्रीका 55, भारत 153 पर ऑलआउट; टीम इंडिया अब भी 36 रन से आगे

पहले दिन का खेल खत्म; दूसरी पारी में द. अफ्रीका का स्कोर 62/3

20

केपटाउन। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से तेज गेंदबाजों के नाम रहा। दिन में दोनों टीमों के कुल 23 विकेट गिरे। साउथ अफ्रीका ने केप टाउन में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी लेकिन टीम 55 रन पर ही सिमट गई। उनके 11 खिलाड़ी 23.2 ओवर ही बैटिंग कर सके।

भारत ने अपनी पहली पारी दूसरे सेशन में शुरू की लेकिन टीम भी 153 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। तीसरे सेशन में साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी। दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 3 विकेट पर 62 रन बना लिए। इस तरह पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे। भारत अब भी 36 रन से आगे है।

साउथ अफ्रीका से ओपनर ऐडन मार्करम 36 रन और डेविड बेडिंघम 7 रन बनाकर नॉटआउट रहे। दोनों दूसरे दिन के खेल में साउथ अफ्रीका की पारी आगे बढ़ाएंगे। भारत से मुकेश कुमार 2 विकेट ले चुके हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह को भी एक सफलता मिली।

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में क्या हुआ?
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को दो-दो विकेट मिले। दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। काइल वेरेने ने 15 रन बनाए और डेविड बेडिंगहम ने 12 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। एडेन मार्करम (2 रन), डीन एल्गर (4 रन), टोनी डी जॉर्जी (2 रन), ट्रिस्टन स्टब्स (3 रन), मार्को यानसेन (0 रन), केशव महाराज (3 रन), कगिसो रबाडा (5 रन), नांद्रे बर्गर (4 रन) पर आउट हुए।

भारत की पहली पारी में क्या हुआ?
भारत की पहली पारी 153 रन पर सिमट गई। भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। कप्तान रोहित ने 39 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने 36 रन का योगदान दिया और विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। इन तीनों के अलावा सिर्फ लोकेश राहुल ही अपना खाता खोल सके। उन्होंने आठ रन बनाए। यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार अपना खाता नहीं खोल पाए। हालांकि, मुकेश ने किसी गेंद का सामना नहीं किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने तीन-तीन विकेट लिए। एक भारतीय बल्लेबाज रन आउट हुआ। पहली पारी के आधार पर भारत को 98 रन की बढ़त मिली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.