जबलपुर को मिली 409.53 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात, शक्ति भवन में हुई कैबिनेट बैठक, मुख्यमंत्री ने जनसभा को किया संबोधित

28

जबलपुर । बुधवार को मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव का जबलपुर आगमन हुआ। इस दौरान वे समीक्षा बैठक में शामिल होने के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। शाम को उन्होंने शक्ति भवन में मंत्रियों के साथ कैबिनेट बैठक की। जबलपुर संभाग की कानून व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिलों में पुलिस थानों की सीमाओं का निर्धारण 15 जनवरी तक पूरा कर लिया जाए। इसके लिए एसडीएम स्तर पर सभी जनप्रतिनिधियों की बैठक में विचार-विमर्श कर थानों की सीमाओं के प्रारंभिक निर्धारण के बाद दावे-आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा। इस प्रकार 15 जनवरी तक सीमा निर्धारण संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाए। मुख्यमंत्री ड़ॉ. यादव ने जबलपुर में संभागस्तरीय कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रभावी और आदतन गुंडे और बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की जाये। उन पर शिकंजा कसा जाना ज्यादा आवश्यक है। ताकि निचले स्तर तक यह संदेश पहुंचे कि प्रशासन द्वारा आपराधिक कृत्यों में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल छोटे अपराधियों के विरुद्ध ही कार्यवाई नहीं हो, बल्कि बड़े आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कानून व नियम का उद्देश्य भी यही है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि खुले में मांस मछली के विक्रय पर सख्ती से प्रतिबंध लगायें। खुले में इसका व्यवसाय नही होए इसके विक्रेताओं को जब तक पक्का निर्माण नहीं हो जाता तब तक अभी फिलहाल शेड युक्त मार्केट बना कर दिया जाय और समुचित स्थान उपलब्ध कराए। बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह, मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, मंत्री संपतिया उइके, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा आदि उपस्थित रहे।

रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण 

साहस और शौर्य के प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती की कर्मभूमि संस्कारधानी जबलपुर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव जब भंवरताल पार्क पहुंचे तब उनका ढोल नगाड़े एवं सांस्कृतिक धूम धाम के बीच भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह, प्रहलाद पटैल, सम्पतिया उईके, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, राज्य सभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक, जनाभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉं. जितेन्द्र जामदार के अलावा विधायक अजय विश्नोई, अशोक ईश्वरदास रोहाणी, सुशील तिवारी, अभिलाष पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। सीएम डॉं. मोहन यादव ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती के साहस और शौर्य के प्रतीक हमारे लिए सदैव शक्ति स्वरूपा के रूप में बनी रहेंगी। आज उनकी कर्मभूमि पर मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इसके लिए मैं उनका सदैव ऋणी रहूॅंगा। मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव ने मॉं नर्मदा के पावन भूमि को भी प्रणाम कर उनसे सभी के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

पाठ्यक्रम में शामिल होगा रानी दुर्गावती का शौर्य

मुख्यमंत्री ड़ॉ. मोहन यादव ने कहा कि जाबालि ऋ षि की इस धरती की अपनी विशेष एवं अलग पहचान है। वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के अदम्यह शौर्यए साहस एवं पराक्रम ने भारतवर्ष को गौरवांवित किया है। उन्हो्नें अकबर जैसे शासक से युद्ध किया और अकबर से भयभीत हुए बिना अपनी वीरता का परिचय दिया। रानी दुर्गावती के अविस्मरणीय योगदान के लिये आज यहां उनकी कर्मभूमि में मध्यदप्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती, रानी अवंती बाई के शौर्य को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जायेगा। ताकि भावी पीढ़ी उनके इस योगदान को जान सकें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 100 करोड़ रूपये की राशि के रानी दुर्गावती के स्मारक का भी लोकार्पण किय

इन विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण

 

 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जबलपुरवासियों को दी 409.53 करोड़ रूपये के विकास कार्यो की सौगात दी। इन विकास कार्यों में कौशल विकास, चिकित्सा शिक्षा विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभागों के कार्य शामिल हैं। 100.66 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं 308.87 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण किया। इनमें बरगी जिला जबलपुर में 03 ट्रेड आईटीआई का भवन निर्माण कार्य, एनएससीबी मेडिकल कॉलेज जबलपुर में स्नातक प्रवेश क्षमता 150 से 250 सीटर उन्नयन, शारदा नगर पार्क मे रांझी वन विहार निर्माण कार्य (मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना) रानी अवन्ती बाई वार्ड चग्गर फर्मा कॉलोनी एवं राजुल सिटी से स्वर्ण भूमि मुख्य मार्ग मे एम 30 सीमेंट सडक निर्माण, महाराजा अग्रसेन वार्ड अंतर्गत अहिंसा चौक से वासु डेरी होते हुए साइबर जंक्शन तक एम 30 सीसी रोडए संभाग क्रमांक 14 अंतर्गत महाराजा अग्रसेन वार्ड गरबा स्कीम नं 5.14 में विभिन्न स्थानों पर एम 30 सीसी सड़क निर्माण कार्य समितिए 750 एमएम पाइप लाइन राजुल काम्प्लैक्स आगा चौक से 300 एमएम पाइपलाइन सर्वोदय नगर तक एवं विभिन्न स्थानों पर पाइपलाइनों का कार्य, जबलपुर स्मार्ट रोड फेस 1 (राइट टाउन रोड) जबलपुर स्मार्ट रोड फेस 2 (गोलबाजार रोड) और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल महाविद्यालय जबलपुर में 85 पीजी सीट वृद्धि निर्माण कार्य शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.