प्राण प्रतिष्ठा समारोह: आमंत्रण पत्र पर होगा QR कोड, नहीं जा सकेंगे अनधिकृत लोग, सक्रिय रहेंगे बम निरोधक दस्ते
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तिथि नजदीक आते ही पुलिस ने विशेष चौकसी बरतना शुरू कर दिया है। बुधवार को बम निरोधक दस्ते ने हनुमानगढ़ी, कनक भवन, श्रीराम जन्मभमि परिसर के आसपास स्थित अन्य मंदिरों और महत्वपूर्ण स्थानों पर चेकिंग की। हनुमानगढ़ी के मुख्य व पीछे के प्रवेश द्वार और परिसर की एक एक जगह को स्कैन किया। एलआईयू और अन्य खुफिया इकाइयां भी शहर के होटल, धर्मशालाओं, होम स्टे व किराये के मकानों में रह रहे लोगों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही हैं।
होटल मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह किसी को बिना आईडी के न ठहराएं इसका प्रतिदिन का ब्यौरा उन्हें उपलब्ध कराएं। दूसरी ओर बैरियरों पर भी सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ गई है। लता मंगेशकर चौक, उदया चौराहा आदि स्थानों पर चार पहिया वाहनों की तलाशी लेने के बाद ही शहर में प्रवेश दिया जा रहा है। शहर में जाने वाले चार पहिया वाहनों का नंबर भी रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। सीओ अयोध्या एसपी गौतम ने बताया कि संवेदनशीलता को लेकर महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।