जबलपुर । अखिल भारती कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता एवं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 मीडिया प्रभारी डॉ. रागिनी नायक एवं शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नु ने आज बुधवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह सरकार के 18 साल के कार्यकाल से त्रस्त हो कर मध्यप्रदेश की जनता त्राहीमाम-त्राहीमाम कर रही है। समाज का कोई ऐसा वर्ग नहीं जो भाजपा के कुशासन में शोषित या प्रताडि़त न हुआ हो इसीलिए जनता जनार्दन ‘कमल’ के फूल को सबसे बड़ी ‘भूल’ घोषित कर चुकी है और समझ चुकी है कि – ‘कमल का जो है नाथ वो है कमलनाथ’।
मप्र में 39 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगार
मीडिया प्रभारी रागिनी नायक ने बताया कि मध्यप्रदेश की बेटियों की अस्मिता तथाकथित ‘मामा’ की नाक के नीचे तार-तार हो रही है। उन्होंनें बताया कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में रोज़ 18 बलात्कार होते हैं। हर 3 घंटों में नाबालिग बच्चियों का यौन शोषण होता है। महिलाओं के खिलाफ़ अपराध में, नाबालिग बच्चियों के बलात्कार में, खरीद-फऱोख़्त में। ह्यूमन ट्रैफिकिगं, किडनैपिंग में, नम्बर 1 पर है मध्यप्रदेश और शिवराज सिंह खुद को ‘मामा’ कहने की जुर्रत करते हैं। व्यापम, पटवारी, नर्सिंग जैसे घोटालों ने प्रदेश के नौजवानों का भविष्य अंधकार में झोंक दिया है। आज, मप्र में 39 लाख रजिस्टर्ड बेरोजग़ार हैं । 2 लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली हैं। प्रइवेट सैक्टर की नौकरियों में 60 प्रतिशत की गिरावट आयी है क्योंकि 18 लाख करोड़ का निवेश लाने का वादा करने वाले शिवराज 18 साल में 18 का भी निवेश नहीं ला पाए ।
पेशाब कांड पर बोली मीडिया प्रभारी
मीडिया प्रभारी ने आगे कहा कि मप्र में करीब 66 लाख बच्चे हैं जिनमें से 6 साल तक की उम्र के 51 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के कारण बौने रह जाते हैं। बच्चों की मृत्यु दर के मामले में भी मप्र नं-1 पर है। कुपोषण को अपने माथे का कलंक मानने के बाद भी स्थिति सुधारने के लिए कुछ नहीं किया । न सिफऱ् भाजपा विधायक के प्रतिनिधि ने एक आदिवासी के मुंह पर पेशाब की बल्कि शिवराज सरकार ने आदिवासियों के 3 लाख 22 हज़ार पट्टे निरस्त कर उन्हें दर-दर भटकने के लिए मजबूर किया । और अब इस प्रेस वार्ता के माध्यम से जबलपुर और पूरे प्रदेश की जनता को सचेत करने की बारी हैज्एक बड़े अख़बार की लीड स्टोरी के अनुसार दीपावली का त्योहार पास आते ही पूरे प्रदेश में मिलावटखोर माफिया सक्रिय हो गया है।
मिलावटखोरों को खत्म करने उठाए थे कदम
सीहोर की जयश्री गायत्री पनीर प्रोडक्ट नामक कंपनी के सैंपल 2 बार फेल होने के बाद भी पनीर का बेधड़क उत्पादन चल रहा है। कमलनाथ सरकार नें उज्जैन में मिलावटी घी बनाने वाले कीर्तिवर्धन केलकर पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासूका) लगाकर कमलनाथ सरकार ने मिलावटखोर माफिया को खत्म करने की दिशा में पहला बड़ा कदम उठाया था। व्यापारी के यहां से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने 2 दिन पहले 600 किलो मिलावटी घी जब्त किया था ।