सनातन धर्म में पीपल के पेड़ का बहुत महत्त्व, देखभाल करने से मिट जाते हैं कई कष्ट

39

हिंदू मान्यताओं के अनुसार पीपल के पेड़ की पूजा करने से साधक को कई तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। इतना ही नहीं मान्यता है कि जो व्यक्ति पीपल के पड़े की देखभाल करता है, उस कई तरह के दोषों से मुक्ति मिल सकती है।
सनातन धर्म में प्रकृति को विशेष महत्व दिया गया है। इसका पता इस बात से लगाया जा सकता है कि तुलसी से लेकर केले के पेड़ तक की पूजा की जाती है। इसी प्रकार हिंदू धर्म में पीपल का पेड़ की पूजा का भी विधान है। धार्मिक पुराणों के अनुसार, पीपल के वृक्ष में सभी देवी-देवताओं का वास माना गया है।
पीपल के पेड़ के महत्व को बताकर इस श्लोक में कहा गया है कि, पीपल के पेड़ की जड़ में भगवान विष्णु, तने में केशव, शाखओं में नारायण, पत्तों में भगवान हरि और पीपल के फलों में सभी देवता का वास है। पीपल का वृक्ष स्वयं भगवान विष्णु का स्वरूप है। जो व्यक्ति पीपल की सेवा करते हैं उसे सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसके साथ ही पीपल के पेड़ में पितरों और तीर्थों का निवास भी होता है।
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत हो जाएं। इसके बाद किसी इसतरह के मंदिर जाएं, जहां पीपल का वृक्ष हो। मंदिर में भगवान की पूजा करने के बाद, पीपल की पूजा करें। इसके लिए सबसे पहले शुद्ध जल में गाय का दूध, तिल और चंदन मिलाकर पीपल की जड़ में अर्पित करें। इसके बाद जनेऊ, फूल, प्रसाद और अन्य पूजन सामग्री पीपल पर चढ़ाएं। अब आसन पर बैठकर या फिर खड़े होकर इस मंत्र का जाप करें।
मूलतो ब्रह्मरूपाय मध्यतो विष्णुरूपिणे।
अग्रत: शिवरूपाय वृक्षराजाय ते नम:।।
आयु: प्रजां धनं धान्यं सौभाग्यं सर्वसम्पदम्।
देहि देव महावृक्ष त्वामहं शरणं गत:।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.