ईडी अधिकारियों पर हुए हमले के बाद घायलों से मिले शुभेंदु अधिकारी

134
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता के घर पर छापेमारी करने गए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर समर्थकों ने हमला कर दिया था जिसमें तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालांकि, इन घायल अधिकारियों से मिलने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी अस्पताल पहुंचे।
टीएमसी नेता ने भाजपा को ठहराया जिम्मेदार
ईडी के अधिकारियों पर हुए हमले को लेकर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने भाजपा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, ‘जो कुछ भी हो रहा है वह केवल भाजपा की वजह से हो रहा है। मैं काठी में हूं, यहां पैसों का खूब लेनदेन हुआ है और इसके पीछे शुभेंदु अधिकारी का हाथ है। सीबीआई और ईडी यहां क्यों नहीं आती है। यहं केवल टीएमसी नेताओं के घरों में जाकर नकारात्मक वातावरण फैलाने की कोशिश की जा रही है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘आमतौर पर जब आप किसी मशहूर नेता के आवास पर जाते हैं और उनके घर का दरवाजा तोड़ते हैं तो स्थानीय निवासी इससे गुस्सा जरूर होंगे। ईडी ने राज्य प्रशासन को जो रूटीन जानकारी दी वह उन्हें पहले दी जानी चाहिए थी।’

लॉकेट चटर्जी ने की आलोचना 
ईडी पर हुए हमलों की भाजपा ने आलोचना की है। भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, ‘बंगाल के लिए यह काला दिन है। किसी जांच एजेंसी के ऊपर हमला करना देश के लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस मामले को देख रहे हैं। टीएमसी इसे दबाने की कोशिश कर रही है। लोकसभा चुनाव आने वाला है और ममता बनर्जी रोहिंग्याओं के लिए फर्जी वोटर आईडी कार्ड बना रही है। हम ईडी और उनके परिजनों के साथ खड़े हैं। इस मामले की एनआईए जांच होनी चाहिए और आरोपियों को सजा मिलना चाहिए।’

क्या था पूरा मामला
आधिकारिक सूचना के मुताबिक बोंगांव में टीएमसी नेता के करीबी सहयोगी की आइसक्रीम फैक्ट्री समेत दो अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान रात 10 बजे तक जारी रहा। ईडी अधिकारियों ने राशन घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल में कम से कम 15 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के संदेशखली में टीएमसी नेता सहजान शेख के आवास पर छापेमारी के दौरान भीड़ ने प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला किया और उसके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। टीम के तीन अधिकारियों को भीड़ के हमले में गंभीर चोटें आईं और उनके निजी सामान जैसे मोबाइल फोन और वॉलेट छीन लिए गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.