मुख्यमंत्री मोहन यादव को दिखा फुटपाथ पर सोए लोगों का दर्द, जरूरतमंदों को किए कंबल वितरण

41
 उज्जैन। मीडिया से चर्चा में सीएम डॉ. यादव ने कहा सुबह मैं दिल्ली में था। राजनाथ सिंह जी के साथ हम हरिद्वार गए। वहां से देहरादून गए और इंदौर होते हुए मैं उज्जैन आया हूं। मुझे इस बात का संतोष है कि हमने वहां साधु-संतों को 2028 के कुंभ के लिए आमंत्रण दिया है और कहा है कि आप उज्जैन आइए, हम अच्छे से सिंहस्थ का आयोजन करेंगे।
सभी रैन बसेरों में सोए
उन्होंन कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि विकास के कामों को लेकर हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। नई सरकार के गठन के साथ हम शिवराज सिंह चौहान के कामों को आगे बढ़ाते चल रहे हैं। रात के समय ठंड का माहौल है और ऐसे में यदि गरीब भाई-बहन फुटपाथ पर सोए हुए हैं तो उनकी मदद कर रहे हैं। कोशिश करेंगे कि सभी रैन बसेरों में सोए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.