SBI ATM काटकर 11 लाख की लूट, गार्ड न होने का शातिर ने उठाया फायदा, जांच में जुटी पुलिस

33
बालाघाट। बालाघाट के वारासिवनी थाना अंतर्गत हाईवे के गर्रा चौक के समीप स्थित एसबीआई के एटीएम को काटकर 11 लाख रुपये शातिर उड़ा ले गया। आरोपी ने रविवार तथा सोमवार की दरम्यानी रात वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय एटीएम में कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर के अनुसार आरोपियों ने वारदात को रात 2 बजे से 4 बजे के बीच अंजाम दिया था। आरोपियों ने प्रवेश करने पहले एटीएम में लगे सीसी टीवी कैमरे के कनेक्शन को काट दिया। एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में हथियार से लैस एक व्यक्ति का वीडियो मिला है। एटीएम में कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं होने का फायदा उठाकर आरोपियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया। बैंक प्रबंधक ने सोमवार की सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी।
उन्होंने बताया कि वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम गठित की हैं। पूर्व में उक्त एटीएम में बैंक प्रबंधक ने एक सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त किया था। वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण सिक्योरिटी गार्ड नौकरी छोड़कर चला गया था। एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड नहीं होने का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.