जबलपुर। जेईआरओएस एवं एआईआरएफ के आहवान पर न्यू पेंशन स्कीम को हटाकर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सोमवार को जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष 04 दिवसीय कर्मिक भूख हड़ताल शुरू की गयी है। डब्लयूसीआरईयू के मंडल अध्यक्ष का. बीएन शुक्ला ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की माँग को लेकर जबलपुर, सतना, एनकेजे, ब्यौहारी, दमोह, सागर एवं पिपरिया मे 04 दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल की जा रही है। जबलपुर में सोमवार को प्रथम दिन का. राजिक, का सोमनाथ, का. तारा सिंह, का. रंजीत दुबे, का. विवेक सोनी, का, धीरज गोयल, का. रजनीकान्त, का. संजय पटेल, का. सतीश, का. लखन लाल क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में युवा रेल कर्मचारी हडताली साथियों के समर्थन एवं उत्साहवर्धन हेतु नारेबाजी करते हुये हड़ताल स्थल पर बैठे। मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा ने कहा कि एनपीएस को हटाकर पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर कराये गये स्ट्राइक बैलेट में 99 प्रतिशत रेल कर्मचारियों ने ्रहड़ताल के निर्णय के पक्ष में मतदान किया था। यदि केन्द्र सरकार पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय नहीं लेती हैं तो आने वाले समय में जबरदस्त रेल हडताल होगी। भूख हड़ताल के दौरान का. जरनैल सिंह, का. कमलेश, का. निरंजन का. ए.कृष्णाराव, का. अविनाश शर्मा, का. रमेश, का. प्रहलाद सिंह, का. संतोष यादव का. मनोज गुप्ता सहित सैकड़ों रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.