जबलपुर : नौ दिन पहले युवक को उठा ले गई पुलिस, आज तक नहीं चला पता, शिकायत लेकर पुलिस कप्तान के पास पहुंची वृद्ध मॉं

27

जबलपुर। मदन महल थाना पुलिस के दो पुलिसकर्मी 31 दिसंबर को मेहता पेट्रोल पंप निवासी एक युवक को मदन महल थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मी से अपने साथ यह कहकर ले गए थे कि थाना प्रभारी ने उसे बुलाया है। देर शाम होने तक जब युवक नहीं लौटा तो उसकी मां थाने पहुंची और अपने बेटे के बारे में पूछा लेकिन किसी ने उसे कोई जानकारी नहीं थी। वहीं अब 10 दिन से बेटे का कुछ अता-पता नहीं है। बेटे की कोई जानकारी न लगने के बाद वद्ध मां ने पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह को लिखित आदेवन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं वद्धा चंदा बाई ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों द्वारा ही उसके बेटे को गायब कर दिया है। महिला ने पुलिस कप्तान से मामले की जांच की मांग की है।

ये है पूरा मामला

जानकारी अनुसार 60 वर्षीय चंदा बाई पति स्व. महेश पटेल निवासी मेहता पेट्रोल पम्प के सामने ने पुलिस कप्तान को लिखिल शिकायत में बताया है कि वह अपने पुत्र राकेश पटेल उर्फ रक्कू के साथ रोड किनारे हरी सब्जी की दुकान लगाकर अपना तथा परिवार का भरण पोषण करती है। वद्धा ने बताया कि विगत 31 दिसंबर 2023 को सुबह लगभग 11 बजे मदन महल थाने के कर्मचारी आकाश कुशवाहा एवं खिलेश्वर पारधी उसके घर के सामने स्थित दुकान पर आएं और पुत्र राकेश पटेल को ले जाने लगे। उन्होंने पूछा तो पुलिस कर्मचारी नें बताया की मदन महल थाना प्रभारी ने उसे किसी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। देर रात को जब उनका पुत्र वापस नहीं आया तो उन्होंने थाने जाकर पतासाजी की। लेकिन वहां पर भी परिजनों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। महिला का आरोप है कि उक्त दिनांक से उसके बेटे राकेश का कोई अता-पता नहीं है न ही वह घर वापस लौटा है। रिश्तेदारों में भी जानकारी लेने पर बेटे राकेश का कुछ पता नहीं लग सका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.