जबलपुर : लाखों की फसी थी पेमेंट, फरवरी में है बेटी की शादी, सफाई ठेकेदार ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
जबलपुर। कई महीनो से नगर निगम से बिल क्लियर ना होने के कारण एक सफाई ठेकेदार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना आज गुरुवार 11 जनवरी लगभग 10:00 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय भगवान दास ठाकुर निवासी बघईया मोहल्ला शिव मंदिर के पास, नगर निगम में सफाई ठेकेदार का काम करते थे। मृतक के साथी देवेंद्र ने बताया कि भगवान दास नगर निगम में सफाई ठेकेदार थे। विगत 7-8 महीनों से उनके 60 से 70 लाख के बिल एवं एफडी नगर निगम से ना मिलने के कारण वे काफी परेशान चल रहे थे। आए दिन वे बिल भुगतान संबंधी काम से नगर निगम में अकाउंट ऑफिसर के पास जाते रहते थे। लेकिन उनकी पेमेंट आज दिनांक तक नहीं हुई।
फरवरी में है बेटी की शादी
देवेंद्र ने बताया कि उनके साथ ही मृतक भगवान दास की बेटी की शादी आगामी 18 फरवरी को है। बिल का भुगतान न होने के कारण और शादी पास आ जाने के कारण वे काफी परेशान चल रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में उन्हें नगर निगम की एक अधिकारी द्वारा बिल भुगतान के लिए आश्वासन दिया गया था। लेकिन आखिरकार उन्होंने परेशानी के चलते आत्महत्या कर ली।
परिजनों की बीमारी से भी थे परेशान
मौके पर पहुंची गोहलपुर थाने की पुलिस को परिजनों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि भगवानदास ठाकुर पिछले काफी दिनों से वह घर में अपने परिजनों की स्वास्थ्य की चिंता को लेकर परेशान था। घर के सभी सदस्य कोई ना कोई प्रकार की बीमारियों से पीड़ित थे। पुलिस नें शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।