मोहली। भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने शिवम दुबे की 60 रनों नाबाद पारी की बदौलत अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने 2 और अमतुल्लाह ओमरजाई ने 1 विकेट लिया। अफगानिस्तान की टीम द्वारा दिये गये 158 ररनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले रन आउट हुए। शुभमन गिल 12 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा 22 गेंद में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे वहीं जितेश शर्मा 20 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुये। जबिक शिवम दुबे ने 40 गेंदों में दो छक्कों और 5 चौकों की सहायता से नाबाद 60 रन बनाये, रिंकु सिंह ने 9 गेंद में दो चौकों की सहायता से 16 रन बनाये और अंत तक आउट नहीं हुये। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 5 विकेट खोकर 158 रन 20 ओवर में बनाए। मोहम्मद नबी ने तूफानी 42 रन की पारी खेली, जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज ने 23, इब्राहिम जदरान ने 25 और अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 29 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.