ईवीएम और वीवीपेट की कार्य प्रणाली को दिखाएगा चुनाव आयोग, मतदाताओं के लिए जागरूकता अभियान

20

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट मशीन की विश्वसनीयता को लेकर, मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है। चुनाव आयोग के अधिकारी और कर्मचारी मतदाताओं के बीच जाकर मशीनों के जरिए किस तरह से मतदान निष्पक्ष तरीके से किया जा सकता है। इसकी जानकारी देंगे।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में इस अभियान को शुरू कर दिया है। सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके लिए जगह-जगह ईवीएम मशीन प्रदर्शन केंद्र खोले जा रहे हैं। मोबाइल बैन के माध्यम से भी ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त डिजिटल माध्यम से भी मतदाताओं को चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं होती है। यह विश्वास दिलाने का काम चुनाव आयोग करेगा।
उल्लेखनीय है, देश भर में ईवीएम मशीन से चुनाव कराने का विरोध हो रहा है। बैलट पेपर के जरिए चुनाव कराने की मांग बड़े पैमाने पर की जा रही है। इसके लिए देशभर में प्रदर्शन भी हो रहे हैं। इसको देखते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग ने अब मतदाताओं तक पहुंचाने का निर्णय लिया है।
दिल्ली महाराष्ट्र झारखंड जम्मू कश्मीर तेलंगाना आंध्र प्रदेश उत्तर प्रदेश उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर छत्तीसगढ़ बिहार राजस्थान पश्चिम बंगाल तमिलनाडु जैसे राज्यों में यह अभियान शुरू कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.