जबलपुर । रेलवे स्टेशन के बाहर चोरी के मोबाइल फोन बेचते हुए चोरों को सिविल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास कुल 25 मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत तीन लाख से अधिक बताई जा रही है। इस मामले में सिविल लाईन थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरपीएफ बैरिक रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक-1 के पास 4 लडके काले रंग की प्लास्टिक की थैलियों में मोबाइल रखकर बहुत काम दामो में बेचने की बात कर रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर चारों लड़कों को पकड़ा। जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम 19 वर्षीय मो. फैजल पिता मो. शहीद निवासी 16 क्वार्टर हनुमानतान, 18 वर्षीय मो. मळूव पिता मो. हुसैन, 18 वर्षीय नूरुद्दीन अंसारी पिता मोईनुद्दीन निवासी आयशा नगर खजरी खिरिया बाई पास थाना आधारताल और 21 वर्षीय मो. इमरान पिता मो. इवरार निवासी नेमा गार्डन गाजी नगर एफ-4 थाना गोहलपुर बताया। तलाशी लेने पर प्लास्टिक की थैली से 25 मोबाइल फोन लगभग 3 लाख रुपयों के बरामद किए गए। आरोपियों को थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर शहर के विभिन्न क्षेत्रो से मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मोबाईल धारकों के बारे में पतासाजी शुरु कर दी है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.