जबलपुर : कृषि उपज मंडी में फैली अव्यवस्थाओ पर व्यापारियों में आक्रोश, मंडी बंद करने दी चेतावनी

24

 

जबलपुर। कृषि उपज मंडी में फैली गंदगी और साफ सफाई न होने के चलते व्यापारियों में आक्रोश भड़क उठा। कृषि उपज मंडी के आलू-प्याज व्यापारी संघ के अध्यक्ष धनीराम चौधरी ने बताया कि मंडी के चारों ओर भारी मात्रा में गंदगी और जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है। गंदगी के कारण बीमारिया फैलने का खतरा बना रहता है। व्यापारियों ने बताया कि मंडी में साफ सफाई के संबंध में कई बार मंडी सचिव, इंजीनियर एवं अन्य अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। परंतु आज दिनांक तक मंडी की हालत जस की तस है। अधिकारियों की लापरवाही के चलते मंडी में अब ऐसे हालात बन गए हैं कि दुर्गंध के कारण व्यापारियों का बैठना मुश्किल हो गया है।

8 महीने से टूटी पड़ी पुलिया

व्यापारियों ने बताया कि मंडी के अंदर नाले के ऊपर बनी पुलिया 8 महीनो से टूटी पड़ी हुई है। जिसके कारण नल का पूरा गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। वही पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। पुलिया टूटने के संबंध में 8 महीना से लगातार अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। जिसे बनाने के लिए वे अभी तक टालते आ रहे हैं।

रात में आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा

व्यापारियों ने बताया कि मंडी आए दिन रात के वक्त कहीं शराबखोरी तो कही सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। वही चोरी की घटना भी मंडी में आए दिन बढ़ रही है। इसको लेकर कई बार मंडी प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। और रात के वक्त मंडी में सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती के लिए कहा गया है। लेकिन आज दिनांक तक इस पर भी मंडी प्रशासन द्वारा कोई फैसला नहीं लिया गया।कृषि उपज मंडी में व्यापारियों ने बैठक कर यह फैसला लिया है कि अगर 24 घंटे के अंदर मंडी की व्यवस्था में सुधार नहीं किया जाता तो वह अनिश्चितकालीन के लिए मंडी को बंद कर देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.