शुभ संवत २०८० शाके १९४५, सौम्य गोष्ठ, पौष शुक्ल पक्ष, हेमंत ऋतुु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पूर्वे तिथि नवमी, शुक्रवासरे, भरणी नक्षत्रे, साध्य योगे, वालवकरणे, मेष की चंद्रमा, रिक्तादोष सर्वार्थ सिद्ध योग, औषधि सेवन, व्यापार वाहन, क्रय विक्रय तथापि उत्तर दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल…….
आज जनम लिया बालक, जिद्दी हठी योगी भोगी, कमीशन एजेंट तथा उत्तम वृत्ति वाला, वक्ता, अधिवक्ता, शासकीय, प्रशासक उत्तम व्यापारी, कुशल वक्ता, लेखक कवि, किराना कपड़ा व्यापारी तथा कृषक होगा।