Rahul Gandhi: ‘भाजपा आपको जंगलों तक सीमित रखना चाहती है’, माजुली में आदिवासियों से बोले राहुल गांधी

19
माजुली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा आदिवासियों को जंगल तक सीमित रखना चाहती है और आदिवासियों को शिक्षा और अन्य सुविधाओं से दूर रखना चाहती है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम में अपनी पहली जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को अधिकार दिए और मूल निवासी होने के नाते संसाधनों पर उन्हें पहला अधिकार दिया।


राहुल बोले- आदिवासी मतलब मूल निवासी
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘हम आपको आदिवासी कहते हैं, इसका मतलब है कि मूल निवासी। भाजपा आपको वनवासी कहती है, मतलब जो लोग जंगलों में रहते हैं।’ कांग्रेस नेता ने राज्य की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘भाजपा, आदिवासियों को वनों तक ही सीमित करना चाहती है और उनके बच्चों को स्कूल तथा विश्वविद्यालय जा कर शिक्षा ग्रहण करने, अंग्रेजी सीखने एवं कारोबार करने के अवसरों से वंचित करना चाहती है।’


‘जो आपका है, वो आपको लौटाया जाए’
राहुल गांधी ने असम के द्वीपीय जिले माजुली में आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा ‘हम चाहते हैं कि जो आपका है, वो आपको लौटाया जाए। आपका जल, भूमि, वन आपका ही रहना चाहिए।’ राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रही है। यह यात्रा 6713 किलोमीटर की है, जो 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू हुई थी। यह 20 या 21 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी।


राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता शुक्रवार सुबह नौका से जोरहाट से माजुली पहुंचे। राहुल गांधी के साथ महासचिव जयराम रमेश, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता देबब्रतत सैकिया सहित कई शीर्ष मौजूद रहे। माजुली में राहुल गांधी प्रमुख वैष्णव स्थल औनियाती सत्र भी जाएंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.