जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर जयपुर पहुंच रहे हैं। पीएम वहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ जयपुर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को पीएम मोदी के जयपुर दौरे का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस अवसर पर पीएम मोदी जयपुर में रोड भी कर सकते हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी एक महीने में दूसरी बार जयपुर आ रहे हैं। डीजीपी आईडी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी 5 जनवरी को जयपुर आए थे और तीन दिन तक जयपुर में ही रहे थे। इससे पहले 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी वे जयपुर आए थे। जयपुर में 3 दिन तक चली डीजीपी आईजी कॉन्फ्रेंस के सिर्फ 18 दिन बाद वापस पीएम मोदी का जयपुर दौरे हो रहा है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक में अलग अलग पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई।
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पिछली बार पीएम मोदी जब जयपुर आए थे, तब वे सरकारी कार्यक्रम शामिल होने आए थे। ऐसे में पार्टी पदाधिकारी स्वागत नहीं कर पाए थे, लेकिन 25 जनवरी को जयपुर आने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा। बताया जा रहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ जयपुर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के बाद शाम के समय जयपुर में रोड शो भी प्रस्तावित है। हालांकि पीएम मोदी के टूरिस्ट प्लेस विजिट और रोड का कार्यक्रम अभी फाइनल नहीं हो पाया है, लेकिन पार्टी पदाधिकारियों की तरफ से इसके लिए भरपूर तैयारियां की जा रही है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.