अयोध्या की ओर जाने वाली ट्रेनों में बढाए सुरक्षा इंतजाम, सुरक्षा में 400 से 500 अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया

47

भोपाल। प्रदेश भर से अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए बडी संख्या में भक्त जा रहे हैं। इनकी संख्या को देखते हुए सबसे कड़े सुरक्षा के प्रबंध ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर किया गया है। इनमें भी उन ट्रेनों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है जो अयोध्या की ओर जा रही हैं। भोपाल, इंदौर सहित बड़े जिलों में सुरक्षा में 400 से 500 अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। नियंत्रण कक्ष से पूरे जिले की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। बता दें कि पंजाब समेत कुछ राज्यों को देशविरोधी गतिविधियों की जानकारी की जानकारी मिली है, इसलिए 26 जनवरी तक प्रदेश में भी पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। पुलिस मुख्यालय की इंटेलिजेंस शाखा ने भोपाल और इंदौर के पुलिस आयुक्त और बाकी जिलों के पुलिस अधीक्षकों का अलर्ट किया है। दो दिन पहले एसीएस गृह राजेश राजौरा ने भी संभागीय प्रभारी बनाए गए सभी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों के साथ बैठक कर सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के लिए कहा था। विशेष सुरक्षा के लिए भोपाल स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों पर सुरक्षा चौकसी के लिए 15 और इंदौर में 17 टीम शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) की लगाई गई हैं। आइजी रेल महेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया के स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में भी नजर रखी जा रही है। जीआरपी और आरपीएफ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं। दूसरे राज्यों से चलकर अयोध्या जाने वाली ट्रेनों जो प्रदेश से गुजर रही हैं उन पर ज्यादा चौकसी की आवश्यकता है। पुलिस मुख्यालय ने यह निर्देश भी दिए हैं कि प्रदेश में आगामी कुछ दिनों तक धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाए। साथ ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान भी सामाजिक सौहार्द नहीं बिगड़ने पाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.