Lok Mangal Exclusive : ड्रोन से ली गई तस्वीरों में देखिए ग्वारीघाट का मनमोहक नजारा, श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पर 51 हजार दीपो से जगमग हुआ नर्मदा तट

135

जबलपुर। अयोध्या में भगवान श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होने पर जबलपुर के ग्वारीघाट स्थित मां नर्मदा तट में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के नेतृत्व में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। ग्वारीघाट के सभी घाटों को 51 हजार दीपो से सजाया गया, जिससे पूरा नर्मदा तट श्रीराम के रंग में सज गया। लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के आह्वान पर जबलपुर की जनता ने पूरे उत्साह के साथ दीपोत्सव में शामिल होकर दीप प्रज्ज्वलित किए और पूरा नर्मदा तट जयश्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हो गया। श्री सिंह ने पूज्य संतजनोंए जनप्रतिनिधियोंए जबलपुर के गणमान्य जनोंएपार्टी पदाधिकारियों एवं प्रशानिक अधिकारियों के साथ मां नर्मदा की महाआरती की और शंखनाद के साथ ही उपस्थित जनसमुदाय ने दीपो को प्रज्वलित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.