जबलपुर : रजिया बी से नंदनी बनी महिला, हिन्दू धर्म सेना ने दिया साथ

39

जबलपुर । सनातन धर्म से प्रेरित होकर एक मुस्लिम महिला ने अपना धर्म परिवर्तित कर दिया है। खास बात यह है कि महिला के पति अपने ही धर्म का पालन करेंगें, वहीं महिला हिन्दु धर्म का पालन करेंगी। इस संबंध में रजिया बी से नंदनी बनी महिला ने बताया कि बचपन से ही उनका आकर्षण सनातन धर्म की ओर रहा । जब भी उन्होंने इस संबंध में अपने माता-पिता से बात करना चाही, तो भी जवाब नहीं मिला। वहीं शादी होने के बाद भी सुसराल पक्ष से कोई समर्थन नहीं मिला। उन्होंने बताया कि इस्लाम धर्म में कुछ नहीं है, सिर्फ तलाक और हलाला है । और इसके अलावा बोर्ड का पैसा है । इसके बिना आप बाहर नहीं निकल सकते। निकलो तो समाज के लोग गंदे-गंदे अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं । वहीं सनातन धर्म में जन्म से ही बेटियों को पूजा जाता है । महिला ने बताया कि उनके पति का नाम शेरा शाहनवाज है, वहीं बेटे का नाम अल्तमश और बेटी का नाम काशिबा है। महिला ने बताया कि उनके पति ने भी उन्हें इस बात की सहमति दे दी है। और भविष्य में वो भी इस्लाम धर्म छोड़ देंगे ।

हिन्दू धर्म सेना से किया सम्पर्क

हिन्दू धर्म सेना के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि सनातन धर्म की ओर रुझान था। उन्होंने कहा कि इस्लाम में औरतों के ऊपर काफी पाबंदियां हैं। आजादी नहीं है, बराबरी का अधिकार नहीं है । महिला ने सनातन धर्म को काफी समझा और काफी पड़ा और काफी ये प्रभावित सनातन धर्म से। कुछ दिन पूर्व उन्होंने आकर हमसे संपर्क किया और इच्छा व्यक्त करे। योगेश अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में 15 अक्टूबर नवरात्रि के प्रथम दिन भी हम लोगों ने कलकत्ता की मुस्लिम बच्ची की घर वापसी धर्मसेना के मन से करवाई थी। स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वतीजी बम्बई से आये थे। उनके आशीर्वाद से बच्ची के घर वापसी हुई । उक्त समाचार पढ़ के भी इस बच्ची को काफी प्रेरणा मिली और उसके बाद हमसे सम्पर्क किया । वहीं पूरा परिवार इनका सहमति दे चुका है और वे भी जल्दी वापस आएंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.