Mandir Vastu Tips: घर के मंदिर में रखी ये 5 चीजें परिवार में लाती हैं नेगेटिव एनर्जी, घर में बना रहता है कलेश

30
वास्तु शास्त्र के सिद्धांतों और नियमों का पालन करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है। सभी को सुखी और शांत जीवन के लिए इन नियमों का पालन करना चाहिए। यदि आप वास्तु शास्त्र के नियम का पालन करते हैं, तो जीवन में कई तरह की परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। इसके अलावा घर परिवार से नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर किया जा सकता है। कई बार इन नियमों का पालन न करने पर इसका असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। यहीं नहीं परिवार में भी कलेश की स्थिति बनी रहती है। खासतौर पर मंदिर से जुड़े सभी नियमों का पालन करना चाहिए।
दरअसल, हम सभी घर में भगवान और अपने आराध्य देवी-देवता का एक ऐसा मंदिर बनाते हैं, जहां पर उनकी पूजा अर्चना कर सके। लेकिन कई बार मंदिर में रखी कुछ चीजें घर के लिए हानिकारक साबित होती हैं और परिवार से सुख-समृद्धि चली जाती है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि वास्तु नियमों के अनुसार मंदिर में कौन सी चीजों को नहीं रखना चाहिए।
Mandir Vastu Tips These 5 things kept in the temple of the house bring negative energy in the family

पितरों की तस्वीर
वास्तु के अनुसार घर के मंदिर के पास पितरों या पूर्वजों की फोटो नहीं लगानी चाहिए। इसे लगाना अशुभ माना जाता है। मान्यता है कि  इस जगह पर पितरों की फोटो लगाना भगवान का अपमान माना जाता है। आप पितरों की तस्वीर दक्षिण दिशा में लगा सकते हैं।
Mandir Vastu Tips These 5 things kept in the temple of the house bring negative energy in the family

फटी पुरानी धार्मिक फोटो न रखें
मंदिर में या उसके आसपास भी किसी भगवान की फटी पुरानी धार्मिक फोटो व पुस्तकें नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से परिवार में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वास्तु के अनुसार घर के मंदिर में भूलकर भी मुरझाए हुए फूलों को नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से उदासीनता आती है।
Mandir Vastu Tips These 5 things kept in the temple of the house bring negative energy in the family

एक से ज्यादा शंख
वास्तु के अनुसार मंदिर में एक से ज्यादा शंख को नहीं रखना चाहिए। आमतौर पर लोग अपने मंदिर में कई शंख रखते हैं। हालांकि, ऐसा करना सही नहीं है।
खंडित मूर्ति
वास्तु के अनुसार घर के मंदिर में भूलकर भी भगवान के रौद्र रूप की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इससे घर में तंगी बनी रहती है। इसके अलावा खंडित मूर्ति को भी मंदिर से हटा देना चाहिए ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.