कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ईडी ने टीएमसी नेताओं के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। बुधवार की सुबह सुरक्षाबल के साथ पहुंची ईडी की टीम ने टीएमसी नेता शाहजहां के घर का ताला तोड़कर छापेमारी की। इसके अलावा उनके दूसरे ठिकानों और टीएमसी के कुछ अन्य नेताओं के यहां भी तलाशी ली गई। जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम उत्तर 24 परगना के संदेशखाली स्थित फरार टीएमसी नेता शाहजहां के घर पर पहुंची और ताला तोड़कर छापेमारी की। इस दौरान ईडी से साथ सीआरपीएएफ भी मौजूद हैं। शाहजहां शेख पिछले कई दिनों से फरार है। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है। बता दें कि पिछले साल अक्तूबर में राशन में घोटाले के आरोप में जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री ज्योति प्रियो मलिक को गिरफ्तार किया था। मलिक 2011 से 2021 तक राज्य के खाद्य और आपूर्ति मंत्री थे। जानकारी के दौरान इसी दौरान का यह घोटाला बताया जा रहा है। 13 अक्तूबर 2023 को प्रवर्तन निदेशालय ने बकीबुर रहमान को गिरफ्तार किया था। बकीबुर को करोड़ों रुपये के राशन घोटाले में एक अहम कड़ी माना जाता है। 19 दिन पहले पश्चिम बंगाल में छापेमारी के दौरान ईडी की टीम पर हमला हुआ था। ईडी की टीम शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने पहुंची थी। इसी दौरान टीम पर हमला हुआ। इसमें कई अधिकारियों को चोट आई थी। जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह जब ईडी की टीम शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची तो इसके साथ स्थानीय पुलिस भी आ गई। उसने ईडी की टीम से सर्च वॉरंट भी मांगा। ईडी की छापेमारी के दौरान भारी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद है। जानकारी के मुताबिक छापेमारी में 100 से अधिक सीआरपीएफ जवान मौजूद हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.